गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

टैक्टर बाइक में भिंड़त ,बाइक सवारों की मौत

गाज़ीपुर । ट्रैक्टर और बाइक में हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना करण्डा थाना क्षेत्र के सुआपुर गांव के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि चंदौली के रहने वाले अलियार प्रजापति (30) और गाजीपुर के तिवारीपुर के रहने वाले शेखर प्रजापति (28) एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर में दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। करण्डा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि चोचकपुर-सुआपुर मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। जिनमें से एक चंदौली का रहने वाला है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर भी पकड़ लिया गया है।