मुहम्मदाबाद।युसुफपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति लि० युसुफपुर मुहम्मदाबाद का गुरुवार को चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे आनन्द कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष एवं अनिल कुमार राय मुन्ना निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।निर्वाचन अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी भांवरकोल राम कृपाल यादव व सहायक निर्वाचन अधिकारी एडीसीओ मुहम्मदाबाद राधेश्याम सिंह,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता नवीन सिंह व कन्हैयालाल मौर्य की देखरेख मे निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें मुन्नन सिंह,अरविन्द कुमार, बन्धू, केदार चौरसिया, श्रीमती इन्दू पाण्डेय, खुशबू त्रिपाठी, रविशंकर राय,सतीशचन्द्र राय,अखिलेश यादव, राजीव कुमार राय उपेन्द्र कुमार सिंह व शासन द्वारा नामित धनेशर विन्द संचालक निर्वाचित हुए।
समिति कार्यालय पर काफी गहमागहमी रही इस दौरान इफको निदेशक विजय शंकर राय,पूर्व विधायक व यूपीसीबी के पूर्व निदेशक विरेन्द्र सिंह,भाजपा नेता विरेन्द्र राय,ओमप्रकाश उपाध्याय, ओंकार नाथ राय,नथुनी सिंह,नरसिंह यादव,केशरदेव पाण्डेय, ओमप्रकाश गिरी,प्रमोद राय,कृपाशंकर राय,कृष्णाकान्त राय,फेकू सिंह यादव,अजय यादव,सुरेन्द्र यादव,सुरेन्द्र सिंह चंचल,रविन्द्र नाथ राय,प्रफुल्ल सिंह,रामनारायण पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।निर्वाचन के पश्चात उपस्थित सभी लोगो ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी,उपाध्यक्ष अनिल कुमार राय व संचालक गण को फूल मालाओ से लाद दिया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने सभी सहकारी बन्धुओ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ सहकारी नेताओं के सहयोग एवं समर्थन से संस्था के माध्यम से किसानों की सेवा और संस्था के कार्य ब्यवसाय को बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करूगा।