गाजीपुर। सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर लट्ठूडीह में बीए, एमए की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। कालेज के प्रबंधक हिमांशु राय ने बताया कि हमारे कॉलेज में एमए की कक्षाओं में शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान, हिंदी, समाज शास्त्र व भूगोल विषय में इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते है। इसके अतिरिक्त बीए में भी प्रवेश जारी है। उन्होंने बताया कि डीएलएड-बीटीसी में भी आवेदन किये जा रहे है। हमारे कालेज के कोड 450241, 450088 है। मालूम हो कि सरजू राय मेमोरियल डिग्री कॉलेज करईल क्षेत्र में बेहतरीन शिक्षण संस्थान के रूप में पहचान रखता है। कॉलेज में योग्य अध्यापकों द्वारा शिक्षण व्यवस्था के साथ ही बेहतरीन क्लासेस, मॉडर्न प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब आदि की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है।