मुहम्मदाबाद : दो दिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण एवं कार्यशाला सह प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता टीएलसी की ओर से आयोजित बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में विशेष योगदान करने वाले शिक्षकों को मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य डा. राकेश सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालयों में आयोजित बातों-बातों में ब्लाक स्तरीय परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया।कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण किया।
इन सामग्री के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिग, पेयजल, स्वास्थ्य आदि को लेकर संदेश दिया गया। इन तैयार सामग्री का अवलोकन डायट प्राचार्य डा.सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक अधिगम सामग्री शैक्षणिक प्रक्रिया को उद्धरित करने का कार्य करती है, जो बालकों के विषय वस्तु के प्रति रूच्यात्मक संवर्धन के साथ अवधार केंद्रण में भी सहायक होती है। राजेश सिंह, देवेंद्र राय, अनिल पांडेय, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, नितिन राय, पुनीत कांत त्रिपाठी, रितेश सिंह, शीला सिंह, सुमन गुप्ता, अरविद यादव, अमित राय आदि थे। संचालन प्रमोद उपाध्याय ने किया। खंड शिक्षाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आभार ज्ञापित किया।