चन्दनी पब्लिक स्कूल कुंडेसर में भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार राय व प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने प्रतिमा पर माल्र्यापण कर सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर कई रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वन्दना और सरस्वती वन्दना से किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस से संबंधित समूह गीत प्रस्तुत किये।इसके पूर्व में एक लेख लिखने का आयोजन किया गया।जिसमे सभी कक्षाए
के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कक्षाए सम्बंधित प्रथम विजेता,दूतीय विजेता एवं तृतीय विजेता को प्रधानचार्य द्रारा पुरस्कृत किया गया।जिसमे क्लास 3 में प्रथम मुस्कान राय ,दुतीय ज़ीशान अंसारी ,तृतीय स्थान अमृता राय। क्लास 4 में प्रथम रिचा राय दूतीय अनन्या तृतीय अंजली यादव, क्लास 5 प्रथम अंशिका गिरी दूतीय अंकित यादव तृतीय फरहान खान,क्लास 6 – प्रथम स्थानविकास राय दूतीय अर्पित राय,तृतीय स्थान ,विकास कुमार गौतम ,क्लास 7 में प्रथम स्थान रोशन यादव दूतीय स्थान पूजा ठाकुर तृतीय स्थान अतुल गुप्ता , क्लास 8 में प्रथम स्थान शिवेश तिवारी दूतीय स्थान, शिवानी राय तृतीय स्थान सोनाली राय ,
क्लास 9 में प्रथम स्थान चंद्रप्रकाश राय दूतीय स्थान हर्षित राय तृतीय स्थान विवेक प्रधान एवं अनुराग राय, क्लास 10 -प्रथम स्थान दिलजीत प्रजापति, दूतीय स्थान आयुष राय ,तृतीय स्थान मधुबाला राय ,क्लास 11 & 12 में प्रथम स्थान सना अफरोज ,दूतीय वन्दना यादव
तृतीय स्थान हर्षित राय ने प्राप्त किए।इस अवसर पर निदेशक नवीन राय ने कहा कि शिक्षक को बिना किसी स्वार्थ के सभी बच्चों पर ध्यान देना चाहिए।शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक पहलू को देखने की ज्यादा जरूरत है। विद्यालय आने वाले बच्चों को शिक्षक ज्ञान उपलब्ध कराएं। शिक्षकों का भी दायित्व बनता है कि वे बच्चों को शिक्षा देने पर पूरा ध्यान दे।वही प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय शिक्षक के सबसे बड़ा सम्मान होता है कि उसका विद्यार्थी सदैव सही मार्ग पर चले और जीवन मे सफलता प्राप्त करे।शिक्षकों से उम्मीद जताते हुए कहा कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी को बढ़ाएं तथा देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देशप्रेम, भाईचारा, सद्भाव की भावना जगे. उनके अंदर देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना विकसित हो और वे अपनी योग्यता, ज्ञान, विज्ञान एवं व्यक्तित्व के सहारे देश के गौरव को बढ़ाएं तथा देश के नाम को उज्जवल करें।अंत में विद्यालय के निदेशक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।इस मौके पर प्रबन्धक दयाशंकर राय, माधव सरकार,सतीश गुप्ता, सईदा ,आरजू , निशा ,अंकिता, प्रिया, नवाजिश ,ए के पांडे, यूसुफ ,शाहनवाज़ ,कमाल, दीपा, संजू, निकहत, श्रीति आदि उपस्थित रहे।