खेल

जय क्लब शेरपुर बना कबड्डी प्रतियोगिता का चैंपियन

जय माँ दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में कासिमपुर ताड़ीघाट में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शेरपुर कलाँ ने जीत लिया।फाइनल मुकाबला शेरपुर कलाँ बनाम गहमर के बीच खेला गया।जिसमे
शेरपुर 35-28 से विजेता रहा।विजेता व उप विजेता टीम को युवा समाज सेवी सोनू यादव ने नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान किया।इस अवसर पर विनोद यादव अर्जुन चौधरी ,भीम चौधरी,राकेश यादव,नरेश आदि लोग मौजूद रहे।