जनपद पुलिस द्वारा प्रेमी युगल की थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी करवाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के स्टीमर घाट निवासी एक युवक का कांशीराम आवास कॉलोनी में रहने वाली एक युवती से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवती गर्भवती भी हो गई, जिसके बाद प्रेमी द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया। शादी से इनकार किए जाने के बाद युवती ने महिला थाने न्याय की गुहार लगाई। थाना पुलिस द्वारा हस्तक्षेप करते हुए और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी किया गया। सोमवार को महिला थाना परिसर में स्थित मंदिर में प्रेमी युगल की शादी पुलिस की मौजूदगी में करवाई गई।