गाज़ीपुर न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को भाजपाजनों ने मनाया सेवा सप्ताह

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को भाजपाजनों द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा की गई है। इसी क्रम में शनिवार से सैदपुर में भाजपा नेता एवम वर्ल्ड ग्रीन हास्पिटल एवम ट्रामा सेन्टर के निदेशक डा. मुकेश सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सेवा सप्ताह शुरू कर दिया।

सेवा सप्ताह के तहत पहले दिन विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह के साथ डा. मुकेश सिंह ने वर्ल्डग्रीन अस्पताल में मरीजों के बीच फल, खाना आदि वितरित किया। इस मौके पर। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सिर्फ भाजपा के लिए ही नहीं बल्कि देश के अधिसंख्य व्यक्ति के लिए आदर्श बन चुके हैं। यही वजह है कि आज पूरा देश उनके दिखाए आदर्शों पर चलने को तत्पर है। बताया कि सेवा सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को अस्पताल में ही निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। जिसमें मरीजों की निःशुल्क जांच व उपचार किया जाएगा। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बीच फल वितरण किया जाएगा। मंगलवार को क्षेत्र के 100 गरीबों को भोजन कराया जाएगा। बुधवार को अस्पताल परिसर में ही रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। बताया कि पीएम मोदी 69 वर्ष के हो चुके हैं। ऐसे में शिविर का लक्ष्य रहेगा कि 69 लोगों से रक्तदान कराया जाए। इसके बाद गुरूवार व शुक्रवार को अलग-अलग गांवों में जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर रघुवंश सिंह पप्पू, देवव्रत चौबे, नरेंद्र पाठक, राजेश सिंह, प्रदीप सिंह, डा. गौरव, डा. राजू आदि मौजूद थे।@विकास राय