ताज़ा खबर

स्व0 दीवान सिंह की 19 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

दीवान सिंह स्मृति विकास संस्थान कुरुथिया के द्वारा स्वर्गीय दीवान सिंह की 19 वीं पुण्यतिथि पर बक्सर के चरित्रवन स्थित आजीविका एक अथक प्रयास के कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा नेता राम कुमार सिंह ने की।वहीं, उद्घाटन भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय तथा मुख्य अतिथि लोक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

समारोह में संस्था के द्वारा 16 और 17 सितंबर को कुरुथिया गांव में वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया। पुण्यतिथि के साथ-साथ वक्ताओं ने हिंदी दिवस पर भी अपने विचार रखे। समारोह में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील राय, भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मिठाई सिंह, जदयू नेता संजय सिंह, प्रेम कुमार मिश्र उर्फ भाई जी, भाजपा नेता सुशील राम, नीतीश मिश्रा, मुकेश कुमार, आजीविका एक अथक प्रयास की जिलाध्यक्षा कल्याण कुमारी, अनु देवी, लता पांडेय, रेशमा देवी, आशा सिंह, शीतल गुप्ता, माधुरी कुमारी, अमृता देवी, अरुण कुमार ओझा मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अध्यक्ष उदय कुमार उज्जैन ने किया. वहीं, कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार राय द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों युवक-युवतियां शामिल रहे।@विकास राय