गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जय बजरंग आई टी आई कालेज लट्ठूडीह दुबिहां मोड पर मंगलवार को देव शिल्पी श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव के अवसर पर बहुत ही विधि विधान से पूजनो परांत अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ किया गया।पुरोहित केशव पाण्डेय पूर्व संस्कृत प्रवक्ता के द्वारा समस्त पूजन वैदिक विधि विधान से सम्पन्न कराया गया।
पूजन में हरेराम राय संस्थापक जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह एवम उनकी धर्म पत्नी श्रीमती उमा राय.एच के राय डायरेक्टर वीना कन्शट्रक्शन. जय बजरंग जन सेवा ट्रस्ट करकटपुर गाजीपुर.एवम हिमांशु राय ग्राम प्रधान करकटपुर . प्रबन्धक श्री जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह.मण्डल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बाराचंवर ने भाग लिया।प्रसाद वितरण एवम भोज बुधवार की शाम को आयोजित किया जायेगा।विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर पूरे जय बजरंग आई टी आई कालेज को बिजली के झालर बत्ती से बहुत ही खुबसूरत ढंग से सजाया गया है।पूजन में हरेराम राय.श्रीमती उमा राय.एच के राय.हिमांशु राय.विपिन विहारी सिंह टुनटुन एवम अजय शुक्ला.रजनीश राय. वरिष्ठ पत्रकार विकास राय,अभिषेक राय.देवेन्द्र सिंह देवा.तेजबहादुर राम.विपिन.सम्पूर्णा नन्द उपाध्याय.जयशंकर राय.संजय कुशवाहा. रजनीश राय.समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।