ताज़ा खबर

विधायक ने बाढ़ के हालात का लिया जायजा,राहत सामग्री बांटी

जनपद में उफनती गंगा ने कहर बरपा रखा है। हजारों गांव बाढ़ के पानी में घिरे गए हैं। कटान से कई गांवों के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है। लोग अपना घर-बार छोड़कर दर-बदर भटकने को मजूबर हुए हैं। बाढ़ से बचने के लिए लोगों ने स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर शरण ले रखी है।

सरकारी स्तर पर राहत सामग्री बांटी जा रही है। लेकिन इसका कितना लाभ पीड़ितों तक पहुंच रहा है। इसका हाल जानने के लिए मुहम्मदाबाद विधायक क्षेत्र में खुद मौका मुआयना करने पहुंची।

उन्होंने फिरोजपुर, धर्मपुरा, शेरपुरकला, सेमरा, शिवराय का पूरवा, माघी, पच्चासी, मुबारकपुर छनबैया, सैया, शेरपुरखुर्द, शेरपुरकलां आदि गांवों का नाव से हालात का जायजा लिया और शहीद संस्मरण इंटर कालेज में परिसर में अपने हाथों से कुछ पीड़ितों को राहत सामग्रियां भी दी।

इस अवसर पर विधायक ने बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान निकालने का भी भरोसा दिलाया। और उनकी सरकार दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार घनश्याम, कार्यवाह प्रधान शेरपुर चन्द्र भूषण राय,प्रधानाचार्य डॉ0 राकेश कुमार श्रीवास्तव,राकेश राय,आनन्द राय मुंन्ना,
रवीन्द्रनाथ राय, शशांक शेखर राय, सतीश राय, राजेश राय बागी, छोटू राय,पियूष राय,छात्रनेता अंकित राय, मनोज यादव,आलोक राय डब्बू, नीरज राय, डॉ0 ओमप्रकाश राय ,नारायण उपाध्याय,आदि मौजूद रहे।