गाजीपुर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में प्रयोगात्मक रूप से प्रेरणा एप्स को लागू करने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्वमाध्यमिक) शिक्षक संघ के तत्वाधान में शनिवार को भांवरकोल शिक्षक संघ द्वारा भांवरकोल बी आर. सी पर एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया जिसमें यह मांग की गयी कि प्रेरणा एप्स को 28 सितंबर तक वापस लिया जाय नही तो जिला मुख्यालय पर अनवरत धरना प्रदर्शन होगा।
इस अवसर पर भांवरकोल शिक्षक संघ के अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी ने कहा कि प्रेरणा एप्स लागू करना अध्यापको पर अविश्वास करना है अगर इस निर्णय को वापस नही लिया गया तो अध्यापक शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर धरना पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएंगे।इस अवसर पर सिराजुद्दीन अंसारी मंत्री भांवरकोल शिक्षक संघ अम्बिका राम जुबेर अंसारी राकेश राय प्रमोद राय प्रह्लाद यादव राहुल अग्रवाल अरुण यादव आदि ने अपने विचार प्रकट किए।