करीमुद्दीनपुर:न्यू ब्राइट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल मे सोमवार को स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रथम दिन छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड की प्रतिज्ञा और नियमों के पालन की शपथ दिलाई। शिविर का शुभारंभ श्रद्धेय राहुल जी महाराज ने ध्वजारोहण करके किया।
राहुल जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़ी कहानी के माध्यम से प्रारब्ध और परिश्रम के समन्वय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि परिश्रम के बिना प्रारब्ध फलीभूत नहीं होता।
कालेज के प्रधानचार्य दिनेश गुप्ता ने कहा कि स्काउट गाइड हमें अनुशासित होने की प्रेरणा देता है। स्काउट के जो नियम है हम उनका पालन जरूर करें।
शिक्षक राजेश राय ने कहा कि यदि आगे बढ़ना है तो सेवा और श्रम के व्रत को अपने जीवन में उतारना होगा। चाणक्य के जीवन से जुड़ी एक कहानी के माध्यम से उन्होंने प्रशिक्षुओं को अपने कार्य के प्रति केन्द्रित रहने हेतु कहा।
स्काउट गाइड प्रशिक्षक मुकेश कुमार आचार्य ने शिविर के प्रथम दिन छात्र छात्राओं को स्काउट का इतिहास, स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।स्काउट-गाइड के इतिहास और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउटिंग सेवा की भावना,स्व अनुशासन और विषम परिस्थितियों में जीवन की जीने की कला सिखाती है।एवं छात्र छात्राएं स्काउट के नियमों के साथ साथ अपने अंदर अनुशासन की भावना भी लाए। जिससे उनका जीवन आदर्श बन सके।
अंत में आए सभी आगन्तुको के प्रति प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता ने आभार प्रकट किया
इस अवसर पर बृजेश कुमार यादव,रामाश्रय राय,अजय राय, शिवशंकर राय,डा रामानंद तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।