गाजीपुर में पिछले दस दिनों से बाढ़ का कहर झेल रहे पाँच तहसील के लाखों की आबादी के लिए मंगलवार की सुबह राहत भरा है । गंगा नदी जनपद में देर शाम स्थिर हो गई। मंगलवार की सुबह से घटने का सिलसिला शुरू हो गया है। गंगा नदी गाजीपुर में अपने डेंजर लेवल 63.105 मीटर को पार कर 64.53 मीटर पर सोमवार की शाम जाकर स्थित हो गई।
इलाहाबाद और बनारस में तो जलस्तर रविवार से हीं घटने लगा है। जबकि सोमवार की शाम गाजीपुर में भी गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया। केंद्रिय जल आयोग गाजीपुर प्रभारी हुसनैन ने बताया कि सुबह 3 बजे से गाजीपुर में गंगा का 2 सेमी जलस्तर घटने लगा है । बाढ़ से घिरे लोगों के बीच पहुंचकर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने हर संभव मदद का भरोसा दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में नाव से लेकर वाटर एंबुलेंस का परिचालन प्रशासनिक स्तर से जारी है। बाढ़ प्रभावित सेवराई, रेवतीपुर, शेरपुर ,सेमरा क्षेत्र के हजारों एकड़ में लगी फसलें बर्बाद हो गई है। बाढ़ घटने के बाद कृषि विभाग किसानों के फसल क्षति का आकलन का कार्य शुरू करेगा