ताज़ा खबर

बाढ़ प्रभावित गांव में शिविर लगा डाॅक्टर कर रहे हैं लोगों का इलाज

बलिया: जिला बाढ़ की भीषण चपेट में है।बाढ़ के बाद फैलने वाले रोगों से निपटे के लिए प्रशासन की तरफ से कैंप लगाया गया है।बलिया जनपद के भरौली क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा वितरण करने में जुटी है साथ ही बाढ़ पीड़ितों के बीच एंबुलेंस सेवा की भी तैनाती की गई है।नरही सीएचसी के डाक्टरो की टीम ने स्थानीय स्कूल स्वामी सहजानन्द इंटर कालेज गोविंदपुर खास भरौली में बाढ़ पीड़ितों के बीच कैम्प लगाकर दवा का वितरण किया जा रहा है।कैम्प में स्वास्थ्य टीम के सदस्य जयानन्द राय मोनू ने दैनिक फॉर मिडिया की टीम से बातचीत में बताया कि प्रतिदिन सैकड़ो मरीजो को बुखार की दवा, एंटीबायोटिक, बेटाडिन, ओआरएस उपलब्ध कराया जा रहा है। डॉक्टर लगातार मरीजों की देखभाल कर रहे हैं।दर्जनों बाढ़ पीड़ित गाँव भरौली गोविंदपुर अमाव उजियार,राम गढ़, टुटवारी आदि गावो के लोग भाग ले रहे।इस मौके पर डॉ 0 राजशेखर राय,डॉ0संजय राय,विजय लक्ष्मी एएनएम
हिमांशु सिंह,मोहन राम,राहुल आदि लोग मौजूद रहे।