मुहम्मदाबाद/गाजीपुर :शेरपुर ग्राम सभा में इस बार समय के बाद बाढ़ ने दस्तक दी है। बाढ़ के कारण जिले में भारी जान व माल की क्षति हुई है। जिन इलाकों से बाढ़ का पानी निकलना शुरू हुआ है उन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न हो गई है । इसी को देखते हुए सामाजिक सँस्था सत्यम फाउंडेशन मऊ के तत्वाधान में डॉ0 सत्यानन्द राय के सहयोग से सत्तर ,माघी ,नहदह आदि प्रभावित बस्तियों में में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर मरीजों के बीच दवा वितरण किया है।
इस शिविर में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगा कर डेढ़ सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाई मुहैय्या कराई गई।युवा समाजसेवी जयानन्द राय मोनू ने कहा हमारी संस्था बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के लिए वचनबद्ध है। जब तक गंगा का जलस्तर पूर्ण रूप से घट नहीं जाता, तब तक वह बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता करेंगे।इस माैके पर सतेन्द्र राय,आनन्द राय, बबलू राय,छोटन राय, उमेश यादव, विकास राय, दीपक राय, गुड्डू राय,अभिषेक राय,आदि मौजूद थे।