गाज़ीपुर न्यूज़

मुहम्मदाबाद:बाढ़ पीड़ितों के बीच शिक्षकों ने बाँटा राहत सामग्री

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर: ग्राम सभा शेरपुर के मौजा मुबारकपुर मल्लाह बस्ती में खण्ड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं शिक्षको के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य राहत सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने बताया की गंगा के तटवर्ती इलाके में 100 जरूरतमंद बाढ़ पीड़ितों के बीच आटा, चावल, आलू, दाल,नमक, मोमबत्ती, सलाई का पैकेट वितरण किया गया है।

इसके अलावा पीड़ितों अन्य कुछ राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।खण्ड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए यह दर्द और पीड़ा का समय है। ऐसे में मदद के लिए बढ़ने वाले हर छोटे से छोटे हाथ का विशेष महत्व है।एवं अन्य सक्षम लोगों से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने का अाह्वान किया। इस अवसर पर शिक्षक हेमनाथ राय, मनीष कुमार राय,बालाजी राय, जयप्रकाश पाण्डेय, सुरेश राय, आशीष राय,जितेश राय,ओमप्रकाश राय मुंन्ना,कृष्णमुरारी राय,आदि लोग मौजूद थे।