(सतीश कुमार की रिपोर्ट)
गाजीपुर:सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज बोरसिया फदनपुर ग़ाज़ीपुर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, कालेज के प्राचार्य तेजप्रातप सिंह ने ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।इसके बाद स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाली गयी जो कॉलेज जो कालेज परिसर से निकलकर कठवा मोड़ तक गयी।
जिसके अंतर्गत आने वाले सड़कों मंदिरों की साफ़ सफ़ाई की गयी ,रैली में उपस्थित फॉर्मेसी कॉलेज के साथ डिग्री कॉलेज ,आईटीआई प्रशिक्षण ,पॉलीटेक्निक प्रशिक्षण के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने हाथों में श्लोगन लेकर नारों के साथ स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किए।रैली कठवा मोड़ से पुनः सत्यदेव कॉलेज में पहुँची जहां
छात्र-छात्राओं में मिष्ठान वितरण किया गया ।इस मौके पर फॉर्मेसी के सहायक अध्यापक आलोक कुमार पाल,अरशद अयूब,उमेश कुमार ,धर्मेन्द्र कुमार,संदीप कुमार ,पूजा भारती ,अविनाश चौधरी,सतीश चंद्र भारती,आशुतोष गिरी ,अमन,आमिर,प्रिंस , शना, श्वेता,अंजलि ,शगुप्ता,अजरा सहित सैकड़ो छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।