उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर!! जनपद गाजीपुर मुख्यालय का प्रसिद्ध एम0एच0 इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज रात परलोक कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गयाl परलोक कवि सम्मेलन में सैयद हुसैन अब्बास जैदी कवि खूमार बाराबंकी हसनैन अहमद कवि दुष्यंत कुमार शेख शहाबुद्दीन कवि ओम व्यास ,अब्दुर रहमान कवि गोपाल नीरज, मोहम्मद आबिद कवि कलीम अजीज ,रंजीत कुमार पूर्व प्रधानमंत्री कवि अटल बिहारी वाजपेई के रोल में मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया l मुशायरा कवि सम्मेलन का अध्यक्षता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने क्या अपने अध्यक्षीय संबोधन में कवि पाठ के साथ साथ देश की अखंडता और सभी समुदाय को मिलजुल रहने पर बल दियाl इस अवसर पर मोहम्मद खालिद अमीर प्रधानाचार्य एमएच इंटर कॉलेज ,गाजीपुर जनपद के कवि सम्राट बादशाह राही ,शम्स तबरेज खान , मोइनुद्दीन ,दस्तगीर खान नाजिम रजा , कैलाश सिंह ,शाहजहां खान मोहम्मद जमील खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थेl