ताज़ा खबर

मासूम की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

मध्य प्रदेश के जनपद -शिवपुर ,थाना सिरसौद ,भावखेड़ी में दो मासूम बच्चों की लाठी-डंडों से पिट -पीटकर हत्या कर दी गयी ,जिसके विरोध में शाम को 6 बजे मोहम्मदाबाद में कैंडिल मार्च निकाला गया , कैंडिल मार्च सलेमपुर ,दाउदपुर ,बिठ्ठल चौराहा होते हुए वापस तहसील शहीद पार्क में आकर समाप्त हुई जहा पर लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा और शोक सभा तथा नाम आँखो से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । इस मौके पर रंजय कुमार सागर, सतीश चंद्र भारती (गोल्डी),युवा सभासद मु.कैफ़ अंसारी ,सभासद सतेन्द्र कुमार ,उप चेयरमैन शराफ़त अली,सहादुर भारती, एकबाल अंसारी[(प्रत्यासी महामंत्री (सहजानंद)],ताबिस भाई ,जितेंद्र भारती, ओमप्रकाश ,कमला देवी ,चन्दन रावत,शिवानंद यादव ,दानिश ,सज्जन कुमार इत्यादि लोग इस सभा में शामिल हुए ।