गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर शिक्षा/रोजगार

पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

दैनिक फॉर मिडिया रिपोर्ट-अजय कुमार यादव

गाजीपुर:भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के स्थानीय गाँव शेरपुर कलॉ स्थित पशुपतिनाथ स्मारक महाविधालय में आयोजित पांच दिवसीय ‘स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। शिविर में बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया।

शिविर के दौरान स्काउट दिनेश सिंह यादव व अंजलि मौर्या ने प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड के नियम से अवगत कराया। इस दौरान झंडा गान, ध्वज शिष्टाचार, फ्लैग मार्च व टोली विभाजन के बारे बताया गया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन बच्चों को बिना बर्तन के भोजन, मीनार निर्माण, तम्बू व पुल निर्माण आदि की बारीकियों को सिखाया। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी-अपनी टोली में बिना गैस स्टोव के स्वादिष्ट कई प्रकार के स्वादिष्ठ भोजन बनाया।

कॉलेज के प्रबंधक अजय शंकर राय, पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय व्यवस्थापक जयशंकर राय सहित अन्य अतिथियो ने सभी टोलियो का निरीक्षण किया और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

प्रशिक्षण शिविर में 8 टोलियां बनाई गईं थी और प्रत्येक टोली में करीब 8 प्रशिक्षु थे।अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे छात्रा कविता यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।

वही रुपाली यादव ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दी।स्काउट गाइड के टोलियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को दिव्या मिश्रा के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विधासागर गिरी,अनूप सिंह यादव,मदन राय, डॉ0अभय कुमार वर्मा,सत्यम उपाध्याय,देवचंद,धनन्जय यादव,प्रगति राय,विभा राय,दीक्षा राय,मंजू यादव,अर्पिता तिवारी,किरण भारती,प्रीति राय, सुष्मिता राय आदि लोग मौजूद थे।