नोनहरा थाना अंतर्गत बौरी पुल के नीचे जानुपुर निवासी रामाशंकर बिंद का उफनाई मंगई नदी में ट्राली समेत ट्रैक्टर पलटा ग्रामीणों ने बताया कि मूर्ति लाने के लिए कुछ युवक ट्रैक्टर को नदी के पास धोने ले आ रहे थे।अचानक असंतुलित होकर ट्रैक्टर नदी में पलट गया , ड्राइवर हल्का चोटिल हुआ तथा ट्रैक्टर पर कुछ युवक भी थे जो बाल बाल बचे, बड़ा हादसा होते होते टला मौके पर मौजूद कासिमाबाद सीओ महमूद अली , नोनहरा थानाध्यक्ष बृजेश शुक्ला , उप निरीक्षक के. के. उपाध्याय मय हमराहियों के तथा ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर को जेसीबी द्वारा काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।