जनपद गाजीपुर: मुख्यालय जनपद गाजीपुर से 14किलो दूर राष्ट्रीय मार्ग शकरपुर ग्राम सभा के प्रधान बब्बन सिंह उर्फ फौजी अपने मकान के एक कमरा में गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए तमाम व्यवस्था के साथ रीडिंग रूम बना दिया हैlजिसमें तमाम सुविधाएं उपलब्ध है lऔर वह अपनी देखरेख में रात के 11:00 बजे तक बच्चों की निगरानी करके शहर जैसा वातावरण पैदा कर पढ़ाई का अवसर प्रदान करते हैं lउन्होंने अपने विशेष भेंटवार्ता ने बताया कि गरीब बच्चे को सुविधा प्रदान कर दी जाए तो हर काम कर सकता है अब तक 25 बच्चे पढ़कर नौकरी प्राप्त कर चुके हैंll