ताज़ा खबर

स्वच्छता दूत शशिकान्त शर्मा ने मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

मुहम्मदाबाद:तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा चक शाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के ग्राम प्रधान व स्वछ्तादूत शशिकांत शर्मा भुवर के नेतृत्व में लगातार 92 वॉ रविवार सप्ताह एवं नवरात्रि में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई सलेमपुर,मलिकपुरा के आस पास के मंदिरों एवं शहीद पार्क में सफाई कर कूड़े कचरे को उचित स्थान पर रखकर उसे नष्ट कर दिया।साथ ही साथ शहीद पार्क में लगे पौधों को निराई ,गुड़ाई एवं सिचाई किया।इस मौके पर रश्मिकांत शर्मा, लल्लन पासवान, धर्मेन्द्र कन्नौजिया, करनवीर शर्मा, देवेन्द्र वर्मा, हरेन्द्र यादव,मोहन गुप्ता, अजय यादव, प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता, अभय यादव, आरुषी शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।