उत्तर प्रदेश अति पिछड़ा पूर्वांचल क्षेत्र का जनपद गाजीपुर निवासी कपिल देव केसरी उप विश महंत व डायरेक्टर ,पूर्वांचल ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान ने आज गाजीपुर जनपद से लगभग 40 किलोमीटर दूर अपने पैतृक निवास मलाड़ी में जनपद गाजीपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति के सामने हिंदू धर्म छोड़ने का ऐलान कियाl
उनका कहना था आज ही के दिन डॉ भीमराव अंबेडकर ने भी हिंदू धर्म त्याग करके आजादी की सांस लेने का ऐलान किया थाl उनका यह भी कहना था कि जिस तरह से दो दशक से कुछ विशेष वर्ग की सरकार बन गई है और भारतीय संविधान को खत्म करने का संकल्प ले लिया गया हैl ऐसी हालात में हिंदू बनकर जीना अब मुमकिन नहीं है lइस अवसर पर मौजूद आशीष कुमार गाजीपुर, जितेंद्र कुमार महेशपुर, चंद्रजीत गौतम खारा, अच्छेलाल भारती खारा, सुभाष चंद्र मलाड़ी, गुलाब राम पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा, राजाराम कनौजिया, कामरेड रामधनी राम आदि के मौजूदगी में हिंदू धर्म छोड़ने का ऐलान किया तथा उपस्थित लोगों ने कहा अब यह सिलसिला चल चुका हैl चलता रहेगा और अब हम अपने पुराने घर में वापस होंगेl