ताज़ा खबर

उच्चको ने उड़ाया डिग्गी से एक लाख चालीस हजार रूपये

बिरनों थाना क्षेत्र के मलेठी मोड़ के पास सेवानिवृत्त फौज के सूबेदार की डिग्गी से शुक्रवार को उच्चकों ने पैसों से भरा बैग उड़ा दिया। इसकी जानकारी होने पर सूबेदार के होश उड़ गए। वह घर के काम से शुक्रवार को विशेश्वरगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे को निकाल घर जा रहा था। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन करने लगी। केशरुआ गांव निवासी सेना के रिटायर्ड सुबेदार नरेन्द्र मिश्रा अपने पुत्र शुभम के साथ विशेश्वरगंज पंजाब नेशनल बैंक से ढाई लाख रुपये निकाल कर निकले। इस पैसे मे से उन्होंने एक लाख रुपये पुत्र को देकर बाइक खरीदने के लिए मऊ भेज दिया। इसके बाद पांच सौ की एक गड्डी से दस हजार निकालकर अपने पास रख लिया। शेष धनराशि एक लाख 40 हजार रुपये एक बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रख लिया। पीड़ित ने बताया कि जंगीपुर बाजार में केला खरीदकर डिक्की में रखा तो उस समय पैसा था। जब मलेठी मोड़ पर उतरकर एक दुकान पर पानी पीने गए तो डिक्की से पैसा गायब था। घर पहुंचकर उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। टीम जब मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी तो पता चला की क्षेत्र बिरनो थाना के तहत आता है। इसके बाद मामले की छानबीन में बिरनो पुलिस जुट गई। मलेठी मोड़ स्थित यूबीआई व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। बिरनो थानाध्यक्ष अब्दुल वसीम ने बताया कि अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।