जनपद गाजीपुर के तहसील मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरकी खुर्द के युवकों द्वारा शुक्रवार को अपने गांव के प्रधान के साथ-साथ सरकार को भी श्रमदान करके आईना दिखाया है l ज्ञात हो कि मोहम्दाबाद तहसील मुख्यालय से मुरकी बुजुर्ग तक की पीच मार्ग से जोड़ने के लिए मुर्की खुर्द से लगभग 20 साल पहले बनी खड़ंजा की हालत काफी खराब होने के कारण रास्ता चलने के लायक नहीं थाl प्रधान का ध्यान कई बार आकर्षित कराने के बावजूद भी आखिर उस रास्ते पर गांव के बच्चों द्वारा राबिस फेंककर चलने का लायक बना दिया।इस कार्य में अमन खान, प्रकाश यादव, वीरेंद्र यादव ,सोनू यादव ,फरहत खान ,अकबर खान, निखिल यादव नीतीश यादव, श्री भगवान प्रजापति, अमीरचंद यादव, पंकज यादव मुख्य रूप से भाग लिया थाl