भांवरकोल। ब्लॉक मुख्यालय स्थित मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी में शनिवार को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस मौके पर थानाध्यक्ष शैलेश सिंह यादव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उन्होंने समस्त स्टाफ को प्रबंधन की ओर से उपहार भेंट किया इस मौके पर उन्होंने कहा की अंधकार को दूर कर प्रकाश करने वाला दीपावली का त्यौहार पर सभी को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक भी बच्चों के शिक्षण के माध्यम से उनके जीवन में प्रकाश भरने का कार्य करते हैं जिस प्रकार कच्चे घड़ी को कुम्हार सवारता है उसी तरह शिक्षक भी बच्चों के जीवन में संस्कार रूपी प्रकाश से ज्ञान रूपी प्रकाश देता है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल रनवीर कुमार, अवधेश पांडे, मनोज प्रजापति, मृत्युंजय राय, विनय राय, रुचि उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।