ताज़ा खबर

भांवरकोल: युवा समाजसेवी आशीष राय क्षेत्र में भ्रमण कर दी डालाछठ की शुभकामनाए

भांवरकोल/गाजीपुर: क्षेत्र के दर्जनों गाँव मे दर्जनों समर्थकों को लेकर  निकले भांवरकोल द्वितीय से प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य समाजसेवी आशीष राय ने क्षेत्र  में  भ्रमण कर  लोगों के बीच आकर  डाला छठ  के  पावन पर  शुभकामनाए दी एवं अपने भविष्य की रणनीति को साझा करते हुए आशीर्वाद के रुप जनसमर्थन मांगा और कहा कि मै आपके बीच का हूँ।

आपका बेटा भाई बनकर आया हूँ क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को स्थापित करते हुए किसानों, नौजवानों, महिलाओं की समस्याओं का निवारण करना हमारी प्राथमिकता एवं राजनीति मे आने का उद्देश्य है।

आपका साथ आशीर्वाद मिला तो भांवरकोल दूतीय विकास क्षेत्र के रुप पहचान होगी।विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से आशीष राय को अवगत कराया।

इस दौरान आशीष राय ने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए हर संभव मदद हेतु मै 24 घंटे तैयार हूँ तथा समाधान के लिए दृढ़संकल्पित हूँ।

क्षेत्र के पण्डितपुरा, सियाड़ी, सुरनी, श्रीपुर मुड़ेरा, सहित तमाम गाँव मे जनसम्पर्क किया इस अवसर पर सुमित तिवारी,जयशंकर राय, पिन्टू यादव,राजेश राय पिन्टू,संजय यादव,शाह आलम अंसारी, नितेश राय,जितेंद्र यादव ,दीपू गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।