उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर:ll
मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत अहिरौली ग्राम सभा का प्रसिद्ध बैरन खान का पोखरा जो चक जलाल बैरनपुर कौशिक पुर मौजा कौशिकपुर में स्थित इतिहासिक पोखरा में आस्था का पर्व छठ धूमधाम से आसपास की औरतों ने एक मुद्दत के बाद मनायाl क्योंकि विगत 10 साल पहले पोखरे पर कब्जा करने वाले मुकदमा हारने के बाद भी आस्था का पर्व आसपास की औरतें नहीं मना पा रही थीl लेकिन इस वर्ष पोखरे की खुदाई होने के कारण आसपास की औरतों ने राहत का सांस लिया हैl मुरकी बुजुर्ग निवासी त्रिभुवन कुशवाहा, नवापुरा एवं सुरतापुर निवासी हीरालाल शर्मा ने कहा कि इतिहासिक पोखरे को जिन लोगों ने अतिक्रमण हटाने में काम किया हैl वह मुबारकबाद के लायक हैंl
आस्था का लोक उत्सव कहे जाने वाले छठ महापर्व जो चार दिनो से मनाए जाने वाला महापर्व शनिवार को छठ व्रती महिलाओ ने डूबते सूर्य को अघर्य दिया। उपासना के दौरान भगवान सूर्य से मनोवांछित फल व पारिवारिक समृद्धि की कामना की ।छठ घाटो की छटा मनोरम रही। सूर्योपासना के उपरान्त घाट व पोखरो मे जलते दीपक अधिक संख्या मे होने के कारण अदभूत छठा बिखेर रहे थे।इसी क्रम मे लोहारपुर,पलिया, बीरपुर,फिरोजपुर,शेरपुर आदि जगहो पर बनाये गये छठ घाटो पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य की उपासना की।इस दौरान आस्था का जन सैलाब देखते ही बन रहा था छठ व्रती महिलाएं छठ मईया की गीत गाती हुई कतार बद्ध होकर घाट की तरफ गयी और अपने परिवार व मानवता के कल्याण हेतु सूर्य भगवान से प्रार्थना की।