ताज़ा खबर

देश नाजुक हालात से गुजर रहा है होशियार रहने की जरूरत : तरबियती इजलास

जनपद गाजीपुर का मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दिलदारनगर के मदरसा मखजन उलूम दिलदारनगर में तरबियाती इजलास मुनअक़ीदा किया गया जिसमें जमीयत उलेमा ए हिंद के नायब सदर हजरत मौलाना मोहम्मद अजहर मदनी ने लोगों को खिताब किया और मुल्क के बिगड़ते हालात को देखते हुए चिंता जताई और कहां के यह दौर जिस दौर से हम गुजर रहे हैं बहुत नाजुक दौर है जिसमें नफरतों की आग भड़काई जा रही है और लोगों में इस्लाम और मुसलमान के खिलाफ साजिश की जा रही है ऐसे नाजुक दौर में हमें चाहिए की हम मुल्क में अमन शांति जोके हमारा मजहब इस्लाम हमें सिखाता है हम इस की दावत दे और बातिल ताकतें जो इस्लाम और मुसलमान को बदनाम करना चाहती हैं उनका मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके और मुल्क में अमन शांति कायम हो और यह मुल्क हमारा है हम इसके बाशिंदे हैं और हम सभी इंसान हम सब एक आदम की औलाद हैं हमें चाहिए कि हम इंसानियत जो कि सबसे बड़ा धर्म और सबसे बड़ा मजहब है और हमें इस्लाम भी इंसानियत का पाठ पढ़ाता है हम लोगों की खिदमत करें और अपने इस्लाम को किसी भी गलत काम से रुसवा ना करें इस जलसे का आगाज़ कुरान की तिलावते से किया गया कलाम के लिए मोहम्मद अनस को दावत ए सुखन दिया गया जिन्होंने आकर कुरान की शानदार लहजे में तिलावत की उसके बाद नात के लिए अंसार आलम को मधु किया गया जिन्होंने आकर हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में नात गुनगुनाए और लोगों को मुस्तफिज किया इसी कड़ी में मदरसे के मोहतमिम और जमीयत उलेमाए हिंद गाजीपुर जिला अध्यक्ष मौलाना अहमदुल हुसैनी साहब ने लोगों को खिताब किया और कहा कि आज हम दिलदारनगर में जमा हुए हैं और हमारे मुख्य अतिथि जमीअत उलमाए हिंद के नाएब सदर मौलाना अजहर मदनी यहां मौजूद हैं जो हमेशा से लोगों के लिए मसीहाई का काम करते हैं चाहे वह बाढ़ पीड़ित का मामला हो चाहे लोगों को मकान बनवाना हो चाहे किसी को किसी झूठे इल्जाम में फसाया जाना हो किसी भी तरह के सामाजिक काम जो के जमीअत उलमाए हिंद की तरफ से समाज सेवा की जाती है समाज की खिदमत की जाती है और मैं फक्र महसूस करता हूं के एक ऐसी शख्सियत हमारे बीच मौजूद है जो कि लोगों के दुख दर्द में हमेशा शामिल होती है मैं शुक्रगुजार हूं जमीयत के लोगों का जिन्होंने आकर अपना कीमती वक्त दिया और मैं शुक्रगुजार हूं आए हुए मेहमानों का जिन्होंने आकर हम लोगो की हौसला अफजाई की इसके बाद मौलाना मोहम्मद अजहर मदनी जमीअत उलमाए हिंद ने लोगों को मोखातिब किया और मुल्क में शांति अमन चैन और एकता भाईचारे का संदेश दिया और मौलाना की दुआ पर इस जलसे का समापन हुआ ,मौलाना हम्माद, मौलाना उमर , हाफिज आफताब, हाफिज अख्तर, मौलाना इनाम कासमी , मौलाना अजहर असदी ,मौलाना बाकी मदरसा दीनिया, अयूब तौकीर खान, दोस्त एम डी जुगनू आदि मुख्य रूप से उपस्थिति थे ll