ताज़ा खबर

गाजीपुर के लाल को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर :सड़क दुर्घटना को देखते हुए जनपद गाजीपुर में समाजिक संस्थाओं द्वारा हमेशा लोगों को जागरूक किया जाता हैl उसी क्रम में आज जमानिया तहसील अंतर्गत मुस्लिम बहुल क्षेत्र दिलदारनगर में सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित मानव सड़क सुरक्षा मिशन एव बाइकर बचाओ मुहिम के तहत हेलमेट जागरूकता अभियान कैम्प का आयोजन दिलदार नगर ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश मे संस्था के कार्यालय के सामने कैम्प लगाकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गयाl l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म कलाकार बेहज़ाद ख़ान शामिल हुए उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि दुर्घटना होने के लिए एक सेकेण्ड से भी कम लगता है, सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ये जो कैम्पेन चला रहा है हमे लगता है कि हर एक गाँव, हर एक कस्बे, हर एक जगह होने चाहिए जिससे लोगों में जागरूकता आए जागरूक रहे लोग जागरूक रहेगे तो सुरक्षित रहेगे ये एक बहुत अच्छा कैम्पेन है आप जागरूक रहे दुर्घटना कभी भी हो सकती है लेकिन हम अपनी जितनी सुरक्षा कर सकते है करें आप की जिन्दगी बचेगी तो आप के परिवार की जिन्दगी बचेगी परिवार का कोई व्यक्ति अगर दुर्घटना का शिकार हो जाता है वो चला जाता है लेकिन उसके जाने के बाद परिवार सारी जिंदगी उसके चले जाने का दुख झेलता है अगर आप गाड़ी चला रहे हैं सीट बेल्ट और बाइक चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर लगा ले । इस मौके पर संस्था संस्थापक/निदेशक डाँक्टर वसीम रजा ने कहा की लोगों जागरूक करके ही दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है इसलिए लोगों जागरूक करने समय-समय संस्था के माध्यम कैम्प/गोष्ठी के माध्यम से लोगों संस्था के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इस अवसर पर मुस्लिम रजा, कुअर नसीम रजा खान, अमजद खान, साज़िद नदवी, नूरआलम खान, शकील सिद्दीक, मसरूर सिद्दीक, तारिक खान सहनवाज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे ।