गाजीपुर। उरी घटना में शहीद हुए नसीरुद्दीन पुर निवासी शशांक सिंह अमर रहें के नारों से सोमवार को पूरा कासिमाबाद क्षेत्र गूंज उठा।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक और प्रख्यात शिक्षाविद्.पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर सानन्द सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं शहीद सम्मान सायकिल यात्रा जम्मूं से दो अक्टूबर को प्रारम्भ होकर कन्याकुमारी के लिए जारी है।उसी के सन्दर्भ में प्रथम चरण में सागापाली ढोटारी से मुहम्मदाबाद शहीद पार्क तक पदयात्रा निकाली गयी थी।द्वितीय चरण में सोमवार को आयोजित पदयात्रा कासिमाबाद तहसील के चौराहे से होते हुए शहीद शशांक सिंह के नसीरुद्दीन पुर आवास पर जाकर समाप्त हुई।इस दौरान कासिमाबाद तहसील से इस शहीद सम्मान पदयात्रा को हरी झंडी पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेन्द्र सिंह ने दिखाकर रवाना किया।पदयात्रा के मध्य पौधरोपण कार्यक्रम में लोगों के द्वारा अनेक पौधे लगाये गये।इस पदयात्रा को लेकर क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था।बन्दे मातरम ,भारत माता की जय,जब तक सूरज चांद रहेगा ,शंशाक सिंह तेरा नाम रहेगा के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था।इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर सानंद सिंह ने कहा कि जब जब इस देश पर संकट का दौर आया है तब तब हमारे देश के जवानों ने अपना बलिदान देकर भारत माता के मस्तक को ऊंचा करने का ही काम किया है।महात्मा गांधी जी ने एक बार करो या मरो का नारा दिया था यह हम लोगो के लिए सबक जैसा है। शहीदों के सम्मान में आज पदयात्रा जो निकाली गई है, इसका संदेश केवल यही है कि हमारे देश के जो नौजवान रात रात भर हर मौसम में जग कर करोड़ों देशवासियों की रक्षा करते हैं उनके त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।जब हम छांव में रहते है तो हमारे वीर सैनिक तपती धूप में और जब हम जाडे में गर्म कम्बल और रजाई में दुबकने पर विवश हो जाते है उस कडाके की हाड को कंपाने वाली ठंढ में यह सभी बहादुर जवान बर्फ और बर्फबारी में हमारे लिए सरहदों की सुरक्षा करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि सच्चा सैनिक भारत का सीने पर गोली खाता है, जान लुटा देता है रण में पीठ न कभी दिखाता है, और मरने को तो मरते ही है लाखों और हजारों रोज, पर वतन पर मरने वाला मर कर अमर वही कहाता है।डाक्टर सानन्द सिंह ने सफल कार्यक्रम के लिए युवा शक्ति एकता मंच के संस्थापक सत्येंद्र सिंह को और उनकी पूरी टीम को और क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति एकता मंच ने दिन-रात मेहनत किया।डाक्टर सानन्द सिंह एवम युवा शक्ति एकता मंच के संस्थापक सत्येंद्र सिंह ने शहीद शंशाक सिंह के माता-पिता को माल्यार्पण के पश्चात अंग वस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम स्थल पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी ने इस पदयात्रा को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर शहीद शशांक सिंह के पिता ने डॉक्टर सानंद सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया और वह भावुक क्षण भी आया जब शहीद शंशाक सिंह को याद करके उनके माता पिता भी अपने आंशूओ को नहीं रोक पाये।उनकी आंखो से गंगा जमुना की धार स्वतः निकल पडी। उपस्थित सभी की आंखे भी बरस पडी।
कार्यक्रम स्थल पर जनता इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य उदय नारायण सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र यादव. दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज. राम जी गिरी.कृष्णा यादव.धनंजय यादव,देवेन्द्र यादव,हरिश्चंद्र यादव,सत्येंद्र सिंह,अरविंद जायसवाल,विशाल मधेशिया,अजय यादव परिवर्तन,शिवेंद्र बादशाह,अमरनाथ तिवारी संस्थापक साहित्य चेतना समाज गाजीपुर,युवा समाजसेवी धर्मेन्द्र यादव.विवेक सौरभ.शिवकुमार यादव मामा. समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।