ताज़ा खबर धर्म/आस्था

साध संगत का तीसरी वार्षिक कार्यक्रम में छात्रशक्ति ने किया सराहनीय पहल

बक्सर:साध संत निरंकारी मंडल इटाढी दीपक केशरी के नेतृत्व में  किड्सन स्कूल परिसर में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में आए श्री रामनिवास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं, एक को मानो एक को जानो और एक हो जाओ!अंत में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

जिसका बर्तन समाजिक संगठन छात्र शक्ति द्रारा चलाए जा रहे नि:शुल्क बर्तन बैंक के अंतर्गत 251 पिस थाली ग्लास उपलब्ध कराया गया।जिसमें लोगो ने ख़ुशीपूर्वक बर्तन में प्रसाद ग्रहण किया।छात्र संगठन के सदस्य श्याम केशरी ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने और दूषित ना हो इसलिए हम लोगो ने पहल किया है।इस मौके पर दीपक केशरी, पिंटू सिंह, श्याम सुंदर , सूरज केशरी, शोभा देवी, आरती, स्नेहा, संजय सिंह, श्याम जी केशरी, सोमनाथ केशरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।