मुहम्मदाबाद: कड़ाके की सर्दी में भट्ठों पर बनीं झोपड़ियों में रहे गरीब असहाय परिवारों का दुखदर्द देख,कस्बा शाहिद जमाल खान समाजसेवी ने इनकी सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। रसड़ा विधायक उमांशकर सिंह के जन्मदिवस पर गर्म कपड़े वितरण किए।समाजसेवी ने बताया कि विधायक के जन्मदिवस के अवसर पर पार्टी करने के बजाय गरीबों की सहायता करना अच्छा लगता है। इस बार भी जन्मदिवस पर भट्ठों पर रह रहे गरीब मजदूरों बेसहारा, विकलांग आदि के दर्जनों बच्चों को मौजे, चप्पल व गर्म कपड़े वितरण किए। हमारा कर्तव्य बनता है कि गरीबों की सहायता करें ताकि कोई बच्चा ठंड से परेशान न रहे।