गाज़ीपुर न्यूज़

शहीद पार्क का हुआ सफाई

मुहम्मदाबाद:कस्बा अंतर्गत शहीद पार्क में रविवार को सुबह पहुचकर समाजिक कार्यकर्ताओ ने पार्क का साफ सफाई किया।पार्क में फैले गंदगी के अम्बार एवं कूड़े को साफ़ कर उचित स्थान पर रखे।दैनिक फॉर मिडिया से बातचीत में ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा भूवर ने बताया कि पार्क में लगे पौधों को हरा भरा एवं सफाई करते लगभग 98 वा रविवार हो गया।

जिसमे सभी समाजिक संगठन एसपीजी टीम के सदस्य भाग लेते है। और पौधों में पानी ,निराई गुड़ाई का कार्य करते है।जिसके सहयोग से पार्क हरा भरा दिखाई दे रहा है।इस मौके पर पत्रकार गोपाल जी यादव हरेन्द्र यादव, देवेन्द्र वर्मा, करनवीर शर्मा, अभय यादव, शालिनी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।