करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत स्थानीय बाजार में हुए सैलून संचालक की हत्या मामले में गिरफ्तार मिथिलेश उर्फ लाला, चंदन राम उर्फ कोचा और पिंटू राजभर ने पूछताछ के दौरान बताई। ढोढाडीह रेलवे स्टेशन से भागने की फिराक में खड़े इन तीनों हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा। मालूम हो कि बीते 14 नवंबर की शाम करीमुद्दीनपुर चट्टी पर सैलून संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी सूरज राय की तलाश में पुलिस जुटी हुई।उक्त जानकारी के अनुसार 14 नवंबर की शाम हम तीनों ने अपने साथी सूरज राय के साथ दारू और गांजा पिया। उसके बाद हम लोग एक दुकान से सिगरेट लेकर मृतक संजय प्रजापति उर्फ बेचू के सैलून पर पहुंचे और सिगरेट पीने लगे। सिगरेट पीने के बाद सूरज राय ने मृतक सैलून संचालक बेचू से अपना बाल काटने को कहा। किसी दूसरे ग्राहक में व्यस्त होने के चलते मृतक संजय प्रजापति उर्फ बेचू ने 10 मिनट इंतजार करने को कहा। जोकि हम लोगों को नागवार लगी। खुन्नस खाए सूरज ने पिस्टल निकालकर सैलून संचालक संजय प्रजापति उर्फ बेचू के सीने में दो गोली उतार दी। संजय वहीं जमीन पर गिर पड़ा और हम लोगों से फरार हो गए। जुर्म स्वीकारते हुए यह बातें बीते दिनों