गाज़ीपुर न्यूज़

पौधरोपण कर दी श्रद्धांजलि

मुहम्मदाबाद/गाजीीपुुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.बंझू राम यादव की 30 वीं पुण्यतिथि पर उनके शाहनिन्दा स्थित आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्व.यादव आजादी के आंदोलन के दौरान चार वर्ष तक जेल की सलाखों में रहे वहीं बेत से दंड भी पाया था। उन्होंने हमेशा ईमानदारी का साथ दिया था। इस मौके पर शहीद पार्क में पौधरोपण किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रेमनाथ गुप्ता, जैनेश पंकज,शशिकांत शर्मा उर्फ भुवर, सोनू यादव,गणेश यादव,अरविंद यादव,शिवानंद यादव, देवानंद वर्मा, हरेंद्र यादव आदि शामिल रहे। आभार शिवप्रकाश यादव ने ज्ञापित किया।