भांवरकोल ( गाजीपुर): भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत अवथही में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विशेष प्रदर्शन की टीम ने अपने जौहर दिखा कर किया।प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में न्यायपंचायत खरडीहा ने न्याय पंचायत अवथही को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में न्यायपंचायत खरडीहा ने सियाड़ी को हराया।
प्राथमिक स्तर के खोखो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में न्यायपंचायत सियाड़ी ने न्यायपंचायत अवथही को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।पूर्वमाध्यमिक स्तर की बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में गोंड़उर प्रथम और बालिका वर्ग में अवथही प्रथम स्थान पर रहा।इसके अतिरिक्त 50 ,100,200 दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में श्वेता यादव प्राथमिक विद्यालय मच्छटी,आंचल यादव मच्छटी,श्वेता यादव मच्छ टीने बाजी मारी वही बालक वर्ग में विकास प्राथमिक विद्यालय गोंड़उर शाकिब मच्छटी सरताज मच्छटी प्रथम रहे।400 मीटर की दौड़ में रामरतन यादव प्राथमिक विद्यालय धनेठा ने बाजी मारी पूर्वमाध्यमिक स्तर के बालिका वर्ग की 100 200 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में क्रमशः संजना सियाड़ी संजना सियाड़ी और नेहा अवथही बालक वर्ग में गोरख साहनी गोंड़उर दुष्यंत सियाड़ी धर्मागत भांवरकोल ने बाजी मारी।
800 मीटर में भांवरकोल के अटल राम ने बाजी मारी।ऊंची कूद में अवथही के नेहा और अवथही के मयंक पांडेय अव्वल रहे।इसके पूर्व शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी जयराम पाल ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा झंडात्तोलन कर परेड की सलामी ली गयी।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा है।पढ़ाई के साथ साथ खेल भी आवश्यक है प्रतिभाएं इस क्षेत्र में बहुत है बस निखारने की आवश्यकता है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राम राय ने कहा कि प्रतियोगिता में आए छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है जो बेहद जरूरी है।अंत में आए हुए सभी आंगतुकों के प्रति आभार प्रधानाचार्य सिराजुद्दीन अंसारी ने किया।इस अवसर पर राकेश राय ,अम्बिका राम ,दीनबंधु राय ,दिनेश राय ,उमेश राय ,अशोक राय ,प्रमोद राय,प्रह्लाद यादव ,ओमप्रकाश राय ,मुजालिम अंसारी,दिनेश सिंह यादव,अमित राय, विन्देश प्रजापति आदि लोग रहे।संचालन राहुल अग्रवाल ने किया