खेल

स्व नाथ शरण राय रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का हुआ भव्य उद्धघाटन

भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत स्थानीय गाँव शेरपुर खुर्द में आयोजित छः दिवसीय डॉ0 नाथ शरण राय रात्रिकालीन क्रिकेट का उद्धघाटन मैच मुख्य अतिथि सत्यम हासपिटल के प्रबन्धक डॉ0 सत्यानन्द राय ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।मुख्यअतिथि डॉ0 सत्यानन्द राय ने सर्वप्रथम डॉ0 नाथशरण राय को श्रद्धान्जलि व्यक्त करते हुए कहा ग्रामीण इलाके में खेल के आयोजन से आपसी सौहार्द एकता बढ़ता है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है बस सुबिधा की कमी है।बेहतर सुबिधा मिले तो राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खेलो में अधिकतर खिलाड़ी परचम लहरायेंगे।फिरोजपुर बनाम बढनपुरा के बीच खेला गया फिरोजपुर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओभर में 80 रन बनाए वही बढनपुरा की टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर जीत हासिल कर लिया।अम्पायर की भूमिका अंजनी राय और प्रवीण राय एवं स्कोर हिमांशु राय कमेंट्री राहुल राय ने निभायी।इस मौके पर पूर्व प्रधान विधासागर गिरी,डॉ0 जयानन्द राय, मिथलेश राय, राजेश राय बागी, पूर्व जिला केशरी विकाश राय,पंकज राय, रानू राय, गुड्डू राय,छोटन राय,गोलू राय,बागीश राय ,नवीन राय ,गोलू,विक्की ,लकी राय ,अंशु ,राकेश यादव,बंटी राय ,गोलू राय गोरख राय आदि लोग थे।