मुहम्मदाबाद (गाजीपुर):नगर के तिवारीटोला स्थित मनोकामनादेव संकटमोचन मंदिर प्रांगण मे मंगलवार को प्रसिद्ध ज्योतिष मर्मज्ञ व कर्मकांडी विद्वान आचार्य पं० गंगाधर शास्त्री की तृतीय पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
नगर के तिवारी टोला स्थित मनोकामनादेव संकटमोचन मंदिर प्रांगण मे पं०भागवत तिवारी की देख रेख मे वैदिक ऋति से पुजन हवन के बाद पं०गंगाधर शास्त्री के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।वक्ताओं ने कहा कि आचार्य पं० गंगाधर शास्त्री ज्योतिषाचार्य व तहसील क्षेत्र के जाने माने कर्मकांडी विद्वान थे।
वे नगरपालिका के सभासद के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता के रुप मे उन्होंने क ई उल्लेखनीय कार्यकिया जिसके लिए वे हमेशा याद किया जायेगा। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे जिला सहकारी बैक के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार नाथ राय,ओमप्रकाश उपाध्याय, कृपा शंकर राय,प्रमोद राय,भागवत तिवारी, राम नारायण पाण्डेय, अजय पाण्डेय, विजय शंकर राय,दिग्विजय सिंह यादव,गोपाल सिंह यादव,नारायण तिवारी, राजू राय,विनय तिवारी,
लल्लन पाण्डेय, जियुत सिंह आदि लोग प्रमुख थे।अंत मे आनन्द कुमार त्रिपाठी ने आभार प्रकट किया।