भांवरकोल(गाजीपुर):कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण, कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भांवरकोल विकासखंड स्तरीय किसान निवेश मेला/ कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विधायक अल्का राय ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों के कल्याण के लिए संकल्पित हैं ।
सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैंlजिनका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा हैl कृषि उपनिदेशक डॉ0 के०के सिंह कृषि जैविक खेती व भूमि परीक्षण, पशुओं की देख भाल, रोगों से बचाव की जानकारी के साथ ही हरी खाद व कम्पोस्ट खाद व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कृषि यंत्रों, वर्मी कम्पोस्ट, पम्पसेट, प्रमाणित बीजों पर मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।पशुपालन चिकित्साधिकारी डा0एसoके सिंह ने पशु प्रजनन की आवश्यकता, पशुओं के स्वस्थ्य प्रबंधन, चारा एवं दाना के समुचितप्रयोग के बारे में चर्चा की। साथ ही अधिकाधिक पशुपालन पर बल दिया।कार्यक्रम का अध्यक्षता विनोद राय व संचालन आशुतोष कुमार पांडेय ने किया।इस मौके पर डॉ0 जेपी सिंह,झन्नु पांडेय,डॉ0 एनoपी सिंह,खण्ड विकास अधिकारी रामविलास यादव,सतीश राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिंनिधि वीरेंद्र यादव,पूर्व प्रधान जेपी राय, मुंन्ना राय, छात्र नेता अंकित राय,संदीप कुमार,सुरेंद्र,जितेंद्र,राजकुमार पटेल,ओमप्रकाश राय मुन्ना,रजनीकांत पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।