भांवरकोल(गाजीपुर):क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाँव स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बेगूसराय के अपर जिला जज राज किशोर राय, उप निदेशक कृषि संतोष राय,तथा एसडीएम शिवशंकर राय ने बच्चो में पठन पाठन हेतु जागरूकता को दृष्टिगत कर कक्ष में जाकर पढ़ाया।एवं गणित और विज्ञान का विशेष जानकारी दिए।इस मौके पर एसडीएम शिवशंकर राय ने बच्चो से प्रश्न पूछकर बौद्धिक क्षमता जानी।उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों के व्यक्तित्व के विकास की दिशा में ध्यान देने की जरूरत है।क्योकि बचपन में ही दिशाएं तय होती हैं। उन्होंने कक्षा में विशेष श्रेणी के बच्चों की भागीदारी और प्रदर्शन की सराहना की। बच्चो में असीम प्रतिभा है।बच्चों देश के कर्णधार हैं। उनके कंधों पर देश के भविष्य की नींव टिकी है। बच्चों न केवल राष्ट्र की धरोहर हैं, बल्कि भविष्य में उन्हीं पर देश की आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक व्यवस्था का उत्तरदायित्व रहेगा।वही अपर जज राज किशोर राय ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों पर पढ़ाई का दबाव नहीं डालना चाहिए, बल्कि उनकी परेशानी का समझकर उसका समाधान करें। ताकि बच्चे उनके साथ भावात्मक रूप से जुड़े रहे व कोई अनैतिक कदम ना उठाएं। बच्चों के विकास के लिए अभिभावकों व अध्यापकों को मिलकर कार्य करना चाहिए व उनमें सकारात्मक सोच उत्पन्न करनी चाहिए।इस मौके पर प्रधानाचार्य दयाशंकर राय,नित्यानन्द मिश्रा,लल्लन यादव,पारसनाथ पाण्डेय, जुलुम राम,श्रीपति भारती,सुरेश राय, धनन्जय राय ऋषि आदि लोग मौजूद रहे।