मुहम्मदाबाद : क्षेत्र के बगेन्द गांव में आयोजित छः दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ के पांचवे दिन रविवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुआ। यज्ञ अनुष्ठान में क्षेत्र के राजापुर,परसा,परानपुर,फैजल्हापुर,ढोढाडीह, आदि दर्जनों गांव के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञ स्थल पर प्रत्येक दिन आयोजित प्रवचन व रास लीला कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं श्रद्धालु शिवराम दास महाराज फलाहारी बाबा के प्रवचन अमृतवाणी का लाभ उठा रहे हैं।