भांवरकोल (गाजीपुर) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने शहीदों के सम्मान व पर्यावरण बचाने को लेकर151 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली पदयात्रा तृतीय चरण की पदयात्रा मुहम्मदाबाद नगर के शहनिन्दा से प्रारम्भ किया।
इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सत्यदेव सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर
हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारा लगाते हुए पदयात्रा शुरू किया।भारी हुजूम के साथ चल रहे इस यात्रा का जगह जगह लोगो ने जोरदार ढंग से स्वागत किया ।
पखनपुरा पहुचकर डॉ सिंह ने कारगिल शहीद इस्तियाक खा के मजार पर चादरपोशी कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।तथा परिवार को सदस्यों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
पखनपुरा से यात्रा पण्डितपुरा पहुँची।वहा कारगिल शहीद जयप्रकाश यादव् के चित्र पर माल्यार्पण कर डॉ0 सिंह ने श्रदांजलि अर्पित की तथा शहीद के माता पिता को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।डॉ 0 सिंह ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपने जान को न्योछावर करने वाले वीर सपूतो का सम्मान करना हम सबका परम कर्तब्य है।पर्यावरण को लेकर पूरा विश्व चिंतित है।
पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक लाख पौधा को लगाया जाएगा एवं उसकी सुरक्षा भी की जायेगी।
इस मौके पर दिग्विज्जय उपाध्याय, विवेक सिंह सौरभ,अमित सिंह झब्बू ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र यादव,अरविन्द यादव गयाशंकर यादव,अवधेश सिंह यादव,अमित रघुवंशी,सतेन्द्र सिंह,प्रेमनाथ गुप्ता,दिनेश वर्मा,रामजी गिरी,शेषनाथ राय,
ओमप्रकाश गिरी,फिरदौस खान,नदीम सिद्दकी,विजय शंकर यादव,ललिता यादव,अवधेश यादव,शिवकुमार यादव मामा, राधेश्याम यादव,सुरेश मिश्रा,जुबैर खान,अकबर अंसारी,मुंन्ना यादव,शहबाज आदि लोग मौजूद रहे।