हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर का वार्षिक खेलकुद समारोह अवसर का आयोजन बुधवार 27 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।इस वार्षिक खेलकुद समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माचार्य डा० यूजीन जोसफ एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक्टर ओम प्रकाश राय जिला विद्यालय निरिक्षक गाजीपुर. राजेश गुप्ता उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद. चन्द्र पाल शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद उपस्थित रहेंगे।यह जानकारी हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा दी गयी है।