गाजीपुर:मोहम्दाबाद तहसील अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य गांव फखनपुरा में जमात ए इस्लामी हिंद द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधन करते हुए जमात ए इस्लामी हिंद के सचिव उत्तर प्रदेश मोहम्मद नईम ने कहा कि आज देश में इंसाफ नहीं ,फैसले किए जा रहे हैं lबेरोजगारी चरम सीमा पर , लूट हत्या और बलात्कार की घटनाएं खुलेआम हो रही हैंl ऐसी सूरत में भारत के मुसलमानों को आगे आकर ऐसी मिसाल पेश करने की जरूरत हैl क्योंकि आज से 14 साल पहले मक्का की जो हालत थी lआज वही हालत भारत की हो गई हैl अरब मैं गुलामी की प्रथा , बच्ची को पैदा होते ही दफन करने की प्रथा , खुलेआम शराब और बलात्कार की प्रथा को इस्लाम ने समाप्त किया कि आज वहां से इसका नामोनिशान खत्म हो गया l
उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि आज भारत में हमारी अधिक जरूरत है lअपने कर्तव्य को समझते हुए हर जगह अपने को आगे करें ताकि दूसरा देख कर ,आपका हमदर्द बन जाए lऔर आपका साथी बन जाएl
इस जनसभा से संबोधित करते हुए करते हुए दिल्ली से आए हुए मौलाना अरशद सिराज मक्की ने कहा कि कुरान को जलाने से कुरान खत्म नहीं होगा lक्योंकि करोड़ों की संख्या में लोगों के दिलों में कुरान दफन हैl हमें सिर्फ हक का साथ देना चाहिएl जुल्म रोक नहीं सकते हो तो होने वाले जुल्म के खिलाफ बोलने की कोशिश करनी चाहिएl लेकिन आज अफसोस की बात है l हम मैं जुल्म के खिलाफ बोलने की साहस खत्म हो गई हैl आज हमारा दैनिक कार्य इस्लामिक नहीं होने के कारण ,दूसरा भी यही समझता है l यह भी हम जैसा ही कार्य करते हैंl जनसभा में उपस्थित काफी संख्या में सभी धर्म के लोगों को संबोधन करते हुए जनपद मऊ ,बलिया एवं गाजीपुर के नाजीम सैयद अहमद गाजी फलाही ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए कहां की आज पूरे भारत को हमारी जरूरत है lहम अपने कार्य के जरिए सबको अपना बना सकते हैंlजनसभा का शुभारंभ कारी यहीया के तिलावते कलाम पाक और उसका उर्दू अनुवाद महफूज उल हसन सममनपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया lमोहम्मद इब्राहिम रसड़ा द्वारा नाते पाक को काफी लोगों ने पसंद कियाl इस जनसभा का संचालन आमिरउल्लाह सिद्दीकी द्वारा किया गयाl इस अवसर पर हाजी अबू लेस शमशाद अली ,मोहम्मद अली ,जयप्रकाश ,विनोद कुमार अमित कुमार, अदनान रजा ,मोहम्मद शौकत खान, मोहम्मद अफरोज ,मुमताज बलिया, नाजिम रजा, मोहम्मद मुमताज रसरा महफूज उल हसन, मोहम्मद इस्माइल ,इकरामुल्लाह नदवी मोहम्मद शाकिर ,मोहम्मद सगीर ,मोहम्मद इसरार ,मुद्दीन , नसीम अहमद ,मोहम्मद अयूब खान ,महमूद आलम ,अख्तर हुसैन, शहजाद खान
मुख्य रूप से उपस्थित थे