गाजीपुर:जिलाधिकारी के आदेश पर हल्के चार पहिया वाहनों को छोड ट्रक,बस,ट्रेलर, डंम्फर सहित अन्य सभी भारी वाहनों पर अगले आदेश तक हमीद सेतु से होकर गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । इधर पुलिस ने पुल के दोनों तरफ प्रमुख जगहों पर बैरिकेटिंग कर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है । मालूम हो कि आज सुबह करीब पांच बजे हमीद सेतु पर दो जगह ज्वाइंटर में फिर से दरार पड़ गया है। सेतु के पीलर नंम्बर 6 एवं 5 के मध्य ज्वाईंटर नंम्बर 12 पर दरार दिख रहा है। इसी तरह ज्वाईंटर नंम्बर तीन व चार के मध्य पीलर नंम्बर 1 एवं 2 के मध्य दरार पड़ गया है। इसकी सूचना लोगों ने संम्बन्धित विभाग के आलाधिकारियों को दी। मौके के लिए एनएचएआई के अधिकारी कर्मचारी वाराणसी से रवाना हो चुके है।