जनपद गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने वाली आशा संगिनी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत साइकिल वितरण करने का कार्य शुरू किया जा चुका है। इस क्रम में सोमवार को मोहम्मदाबाद ब्लॉक की 11 संगनियों को डॉक्टर शिवपूजन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ उमेश कुमार के हाथों साइकिल वितरित की गई।डॉ शिवपूजन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कई इलाकों में आवागमन की सुविधा न होने के कारण संगिनी को आशा की मदद करने में परेशानी होती थी। क्षेत्र भ्रमण के लिए उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। इस समस्या का निस्तारण करने के लिए सभी संगिनी को नि:शुल्क साइकिल वितरित की जा रही है जिससे वह अपने क्षेत्र में पहुंचकर आशा की मदद कर सकें। उन्होने कहा – साइकिल वितरण से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। जरुरत पर सहयोग मिलने से आशा के कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी। उन्होने कहा – अब से संगिनी नियमित क्षेत्र का भ्रमण करें। इसमें लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संजीव कुमार बी0पी0 एम ,मनीष कुमार,वीरेंद्र यादव,आकाश कुमार,प्रवीण कुमार,राजेश राय बागी,तन्हाई भाई,बी0सी0पी0एम मुख्य रूप से उपस्थित थेl