गाज़ीपुर न्यूज़

शिव चर्चा के दौरान करेंट से दो महिलाएं झुलसी

गाजीपुर: करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर ग्राम पंचायत के मिश्रपुरा में कंचन यादव के घर सोमवार शिवचर्चा हो रहा था जिसमें काफी महिलाएं शामिल थीं शिवचर्चा चल ही रहा था कि अचानक माईक के तार मे विद्युत प्रवाहित होने के कारण आधा दर्जन से अधिक महिलाएं झुलस गयी आनन फानन में परिजन बलिया अस्पताल ले गये जहां सुमन (18) व लालती देवी(60) की हालत गंभीर बनी हुई है ।